आक्सीजन और बेड को लेकर योगी सरकार का आदेश, सभी जिले करेंगे पालन



प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के  कारण अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी को लेकर योगी सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी ने इन समस्याओं के निस्तारण को लेकर बड़े फैसले लिए। सीएम योगी ने आदेश जारी किया कि किसी भी मरीज के परिजन को डाक्टर की पर्ची दिखाने के बाद ऑक्सीजन सिलिंडर मिल सकेगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वहीं अस्पतालों में बेडों की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने सभी अस्पतालों को आदेश जारी किया है कि एक दिन में दो बार उन्हें अपने अस्पताल में खाली होने वाले बेडों का विवरण सार्वजनिक करना  होगा। 
प्रदेश में खासकर राजधानी लखनऊ में न तो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है और न ही मरीजों को ऑक्सीजन ही मिल रहा है। यही स्थिति कमोबेश प्रदेश के सभी जनपदों की भी है। अस्पताल पहुँच रहे मरीज बेड खाली न होने के कारण घंटों स्ट्रेचर पर इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ तो गंभीर हालत में होने के बावजूद अस्पतालों की बेंच पर बैठ कर बेड खाली होने और उनका सुचारू इलाज कराये जाने के इंतज़ार में हैं। हालंकि ऐसे में कई मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी हैं। वहीं ऑक्सीजन केंद्रों पर मरीजों को ऑक्सीजन तक नहीं मिल रहा। पहले उन्हें सीएमओ का पत्र लाने को कहा जा रहा था ।
ऐसे में अब योगी सरकार ने बड़े आदेश जारी कर मरीजों और उनके परिजनों को राहत दी है। सभी को ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए डॉक्टर द्वारा दी गई दवा की पर्ची दिखाने पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाने का आदेश जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी को डाॅक्टर की पर्ची पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सकेंगे ताकि होम आइसोलेशन में लोगों को परेशानी न हो। दिन में दो बार सभी अस्पताल खाली बेड का देंगे विवरण इसके अलावा प्रदेश के ऐसे सभी हॉस्पिटल जहां कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, को निर्देश दिए गए हैं कि दिन में दो बार सभी अस्पताल में खाली बेड का विवरण सार्वजनिक करें। यह विवरण जिले के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए। ताकि बेड के आवंटन में पारदर्शिता रहे। सभी जिला प्रशासन को इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी हुए है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई