कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु प्राइवेट अस्पतालों का जाने क्या है रेट निर्धारित - सीएमओ
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद के निजी क्षेत्र के प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की आर.टी.पी.सी.आर जांच हेतु ली जाने वाली फीस निर्धारित की गयी है।
उन्हाने बताया है कि निजी चिकित्सालय द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को प्रेषित सैंपल की जांच दर अथवा किसी व्यक्ति द्वारा प्रयोगशाला पर जाकर कोविड-19 की जांच कराने की दर रुपए रू 700 ,निजी प्रयोगशालाओं द्वारा स्वयं एकत्र किए गए सैंपल कि दर रुपए रू 900, यदि राज्य सरकार के विहित प्राधिकारी द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को सैंपल प्रेषित कराए जाने पर रुपए रू 500 निर्धारित की गई है।
अस्पतालों में मरीजोें के स्थिति के आधार पर रेट निर्धारित किया गया। जिसमें एन.ए.बी.एच अस्पताल में मध्यम रूप से बीमार मरीज के लिए रू 6000 (रू 720 के पी.पी.ई किट सहित), गम्भीर मरीज हेतु 9000 (रू 1200 के पी.पी.ई किट सहित) बहुत ज्यादा गम्भीर 10800 (रू 1200 के पी.पी.ई किट सहित) रेट निर्धारित किये गये। जबकि नान एन.ए.बी.एच हास्पिटलों में मध्यम रूप से बीमार मरीजो के लिए 4800 (रू 720 के पी.पी.ई किट सहित)। गम्भीर मरीजों के लिए 7800 (रू 1200 के पी.पी.ई किट सहित ) एवं बहुत ज्यादा गम्भीर मराीजों के लिए 9000 (रू 1200 के पी.पी.ई किट सहित) निर्धारित किये गये हैं। इन अस्पतालों में मध्यम रूप के मरीजों को आइसोलेशन बेड, अन्य सपोर्टिव देख-रेख एवं आक्सीजन की सूविधा, गम्भीर रूप से मरीजों को आइ.सी.यू एवं बहुत ज्यादा गम्भीर मरीजों को आइ.सी.यू के साथ वेन्टीलेटर की सुविधा प्रदान की जायेगी।
जनपद के एन.ए.बी.एच हास्पिटल ईशा हॉस्पिटल, सिद्वार्थ हास्पिटल मल्टी स्पेशिलिटी सेन्टर, कुवंरदास सेवाश्रम नर्सिंग होम, एवं नान एन.ए.बी.एच हॉस्पिटल स्नेहा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रा. लि. टीडी कॉलेज रोड, शिवाय न्युरो हॉस्पिटल, आर.के. हॉस्पिटल शाहगंज , आशादीप हॉस्पिटल एंड हार्ट चेस्ट रिसर्च सेंटर ,कृष्णा हार्ट क्लिनिक जौनपुर एवं शारदा हॉस्पिटल रोडवेज जौनपुर, कमला हॉस्पिटल जेसीज चैराहा, सुनीता हॉस्पिटल नईगंज ,जे.डी. मेमोरियल हॉस्पिटल नईगंज है।
Comments
Post a Comment