दुकानदार मास्क न लगाने वालों को समान न दें कंटेनमेन्ट जोन की सफाई हो रोज - डीएम जौनपुर


जौनपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बचाव के उपक्रम को तेज करने की कवायद शुरू कर दिया है इस क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा शहर में रात्रि कालीन कर्फ्यू, के दौरान साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाकर शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। सफाई कर्मियों की समय-समय पर कोरोना की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि कंटेंनमेंट जोन में भी नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए।
इसके अलावां बदलापुर पड़ाव स्थित दुकानों एवं शॉपिंग मॉलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया मास्क का प्रयोग करें एवं उनकी दुकानों पर मास्क न लगाकर आने वाले ग्राहकों को सामान न दे। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकान में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर अवश्य रखें। किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजे। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल संजीव मिश्र को निर्देश दिया की नियमित रूप से निरीक्षण कर कोविड-19 के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील