टीडी कालेज के प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह का वाराणसी में निधन
जौनपुर । तिलकधारी महाविधालय के प्रबंधक एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का कुछ देर पहले वाराणसी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया है।
उनके निधन से जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।अशोक सिंह पूर्व में ब्यालसी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके थे,हालांकि वह पराजित रहे।
अशोक कुमार सिंह पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह के छोटे भाई रहे हैं। उनकी डेड बाडी जौनपुर उनके आवास के लिए लायी जा रही है।
बहुत ही दुःखद । विनम्र श्रद्धांजलि ।
ReplyDeleteBahut dukhad sat sat naman
ReplyDeleteRakesh Kumar Singh
ReplyDeleteGod unke aatma KO santi de
ReplyDeleteBhagwan Unki Atma ko Shanti pradan Karen Om Shanti
ReplyDeleteBahut dukhad bhagwan unki atma ko shanti de om shanti om
ReplyDelete