यूपी बोर्ड परीक्षा:इस बार प्राइमरी के मास्टर बनेंगे कक्ष निरीक्षक,रोल नंबर होगा 9अंकों का



यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने की नई डेट शीट घोषित करने के साथ ही इसकी तैयारियों में भी तेजी आ गई है। बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए डीआईओएस ने सभी स्कूलों से शिक्षकों की सूची मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कक्ष निरीक्षक के तौर पर इस बार प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को भी लगाया जाएगा। बोर्ड ने अपनी तैयारियों के क्रम में परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में 15 अप्रैल को प्रधानाचार्यों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करने का निर्णय लिया है।  यह मीटिंग दो फेज में होगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार परीक्षा देने जा रहे छात्रों को खास तरह के रोल नंबर आवंटित करने जा रहा है। यह रोल नंबर बताते ही परीक्षा का वर्ष पता चल जाएगा। इस वजह से इस बार रोल नंबर नौ अंकों का है. जबकि विगत वर्षों में रोल नंबर सात अंकों का हुआ करता था। बोर्ड ने सात अंकों के रोल नंबर की शुरुआत में परीक्षा वर्ष जोड़ दिया है। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि इससे परीक्षार्थी, अभिभावक व बोर्ड कार्यालयों को सहूलियत रहेगी।
इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56,03,813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा में हाइस्कूल में 29,94,312 और इंटरमीडिएट में 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में 31,47,793 छात्र और 24,56,020 छात्राएं पंजीकृत हैं. हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्र एवं 3,20,290 छात्राएं पंजीकृत हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,73,771 छात्र एवं 11,35,730 छात्राएं कुल मिलाकर 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद