पंचायत चुनाव कराने में कोरोना संक्रमित 706 शिक्षकों की मौत,जाने गणना में क्या है निर्णय

 

उत्‍तर प्रदेश के पंचायत चुनाव प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों के लिए मौत बनकर आया।29 अप्रैल की शाम तक प्रदेश के 706 प्राथमिक शिक्षकों की कोरोना से मौत होने की खबर है। इससे शिक्षक संघ बेहद खफा एवं आक्रोशित हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्‍य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देकर कहा है कि मतगणना न कराई जाए अन्‍यथा प्राथमिक शिक्षक इसका बहिष्कार करेंगे। कोरोना महामारी के दौर में जहां सब कुछ बंद करने की मांग हो रही है। कई शहरों में लॉक डाउन लगाना पड़ा है। प्रदेश सरकार ने दो दिन के लॉक डाउन को बढ़ाकर तीन दिन कर दिया है। ऐसी परिस्थिति में पंचायत चुनाव कराने का फैसला प्राथमिक शिक्षकों को ब‍हुत भारी पड़ रहा है। 
 उत्‍तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का दावा है कि पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी करने वाले 706 शिक्षकों की अब तक मौत हो चुकी है। संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने इस संबंध में राज्‍य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन पत्र सौंपा है। इस पत्र में उन्‍होंने प्रदेश के उन शिक्षकों की सूची भी शामिल की है जो पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए और जान से हाथ धो बैठे। प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया कि इस सूची में केवल शिक्षकों को शामिल किया गया है। 
उन्‍होंने राज्‍य निर्वाचन आयोग को बताया है कि मौजूदा परिस्थिति में शिक्षक समुदाय में खासा आक्रोश है। लोग अब चुनाव ड्यूटी करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में दो मई को प्रस्‍तावित मतगणना रोक दी जानी चाहिए। अगर जबरन मतगणना कराई जाएगी तो शिक्षक समुदाय इसका बहिष्कार करेगा। आयोग को यह भी याद दिलाया गया है कि चुनाव स्‍थगित करने का अनुरोध पहले भी संघ की ओर से किया गया था लेकिन शिक्षकों की नहीं सुनी गई। जिन जिलों में मतदान कराया गया है उन्‍हीं जिलों से शिक्षकों की सर्वाधिक मौत की सूचना मिल रही है।
 संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष ने अपने बयान में भी कहा है कि उन्‍होंने जिलों से मिल रही जानकारी के आधार पर शिक्षकों की मृत्‍यु संबंधी सूची तैयार कराई है। 28 अप्रैल को जहां साढ़े पांच सौ के आसपास शिक्षकों के मौत की जानकारी मिली थी वहीं 29 अप्रैल की शाम यह संख्‍या बढ़कर 706 हो गई है। अब भी कई जिलों में शिक्षक इस महामारी से जूझ रहे हैं। उनके प्राण संकट में पड़े हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई