नामांकन स्थलो पर कोविड 19 का कड़ाई से कराये पालन- मनीष कुमार वर्मा डीएम
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सहित विकास खण्ड मुख्यालयों पर धर्मापुर, मुफ्तीगंज, केराकत, जलालपुर में चल रहे नामांकन कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नामांकन कार्य में कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में भीड़ न लगने दिया जाए। उन्होंने प्रत्यशियो को टोकन के माध्यम से नामांकन कराने तथा प्रस्तावकों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन कार्य का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान नामांकन करने आए प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावको को निर्देश दिया कि मास्क का प्रयोग करते हुए कोविड 19 के नियमों का पालन करे। उन्होंने कहा की चुनाव संबंधी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जनपद में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment