पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन का निर्णयः परीक्षायें 15 मई तक स्थगित, कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर से
जौनपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाओं को 15 मई तक स्थगित कर दिया है। वहीं संबद्ध सभी महाविद्यालयों को कामकाज के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। प्राचार्यों को हिदायत दी गई है कि वह कोविड-19 के बचाव मानकों का कड़ाई से पालन कराएं।
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विवि की तरफ से आयोजित परीक्षाओं, प्रायोगिक परीक्षाओं को आगामी 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया जाए। पाठ्यक्रम से संबंधित कक्षाएं शिक्षण कार्य संस्थान परिसर में न होकर ऑनलाइन संचालित करें। परिसर में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में कुलपति व प्राचार्य की तरफ से निर्णय लिया जाएगा।
विवि-महाविद्यालय में कार्यरत समूह ख, ग एवं घ के कर्मियों की 50 फीसदी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाए कि ऐसे कर्मी वैकल्पिक रूप से कार्यालय में आए व शेष 50 फीसदी कर्मी घर से ही कार्य निष्पादित करेंगे। कुलसचिव ने कुलपति के आदेश पर सभी राजकीय वित्त पोषित स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को यह निर्देश जारी किया है।
Comments
Post a Comment