मतगणना के कुछ मजिस्ट्रेट बदले गये,08 बजे से जाने कैसे होगी मतो की गणना
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट /उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 हेतु 28 अप्रैल 2021 को विकासखंडवार मतगणना मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी। उन्होंने उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए बताया है कि मतगणना दिनांक 02 मई 2021 को प्रातः 8:00 से कार्य की समाप्ति तक की जाएगी। उक्त के क्रम में विकास खंडों में मतगणना के लिए निर्धारित केंद्रों पर मतगणना संबंधी समस्त प्रबंध की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु अधिकारियों को विकास खंड के लिए मतगणना मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है और आदेशित किया है कि वह 02 मई 2021 को मतगणना के दिन संबंधित मतगणना केंद्र पर 6:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक उपस्थित होकर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे ।उन्होंने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभावी माना जाएगा। विकासखंड सुईथाकला में मतगणना मजिस्ट्रेट के रूप में अधिशासी अभियंता नलकूप खंड शारदा राम की जगह अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड आशीष कुमार कुशवाहा 8795964050,विकासखंड रामपुर में मतगणना मजिस्ट्रेट अधि. अभि . नि. ख.लो.नि.वि जैनु राम की जगह अधिशासी अभियंता जल निगम निर्माण संजय गुप्ता 9473942684 विकासखंड धर्मापुर में मतगणना मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजीत कुमार जायसवाल की जगह अधीक्षण अभियंता लघु डाल नहर राजकुमार 9454 41 48 20,विकासखंड करंजाकला में पूर्व में नियुक्त मतगणना मजिस्ट्रेट अधीक्षणअभियंता आर ई एस यज्ञ दत्त तिवारी की जगह प्रधानाचार्य रा. पालि जगदीशपुर 94517785 35 की नियुक्ति की गई है। अपर जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया है कि अपने अपने विकासखंड में 02 मई 2021 को उपस्थित रहेंगे तथा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएंगे तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करेंगे।
Comments
Post a Comment