जिले के यह 06 निजी अस्पताल कोरोना मरीजों के भर्ती एवं उपचार हेतु अधिकृत



जौनपुर। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले के 06 निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों को भर्ती करने का अधिकार प्रदान किया है। अन्य कोई भी अस्पताल कोरोना मरीजों की भर्ती नहीं लेगा सीएमओ के आदेश के तहत जिले के लता मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अरुणोदय चिकित्सालय नईगंज, ईशा हॉस्पिटल मड़ियाहूं रोड, सुनीता हॉस्पिटल नईगंज, आरके आर्थोपेडिक हॉस्पिटल शाहगंज, जेडी मेमोरियल हॉस्पिटल जिले के यही 06 हॉस्पिटल कोविड-19 के एल-2 श्रेणी के अस्पताल हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार ने एक आदेश जारी कर इन छह निजी अस्पतालों को ही कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करने का अधिकार दिया है। जिले के बाकी अन्य अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों को भर्ती नहीं करने की बात कही है। 24 अप्रैल को जारी इस आदेश की प्रति जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व/भू-राजस्व) के साथ जिले के सभी चिकित्सालयों को इस आदेश केसूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ भेजा गया  है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,