मऊ में शिक्षक आन्दोलन के समर्थन में शिक्षक संघ ने दिया कुलपति पीयू को ज्ञापन
जौनपुर। अनुदानित महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ जौनपुर की संयुक्त बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.एस.पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में डी.सी.एस.के.पी.जी.कालेज, मऊ के स्ववित्तपोषित शिक्षकों के चल रहे आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया गया और संघर्ष की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ। प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.एस.पाठक ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि हम डी. सी.एस.के.पी.जी.कालेज के शिक्षकों का वेतन के सन्दर्भ में चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हैं और पूरी प्रदेश कार्यकारणी शिक्षक बन्धुओ के इस संघर्ष में उनके साथ है।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के धरने के एक सप्ताह हो चुके हैं लेकिन महाविद्यालय प्रबंध तन्त्र अपने अड़ियल रवैए से बाज नहीं आ रहा,जिसका खामियाजा महाविद्यालय प्रशासन को भुगतना पड़ सकता है। महामन्त्री डॉ.संजय कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त महाविद्यालय के शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित एक पत्र कुलपति एवं कुलसचिव वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जा रहा है और यदि शिक्षकों की मांगें पूरी न हुई तो संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही कुलपति से वार्ता करेगा।संगठन मंत्री डॉ.अनिल कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन को शिक्षकों की मांगें मान लेनी चाहिए। बैठक में प्रदेश कार्यकारणी के डॉ.अजय कुमार सिंह, डॉ.नीतेश यादव, डॉ.दिलीप शुक्ला एवं विश्वविद्यालय कार्यकारणी के डॉ.आर.पी.सिंह, डॉ.रविकान्त सिंह,डॉ.अजीत यादव,डॉ.हरिकेश सिंह,डॉ.जयशंकर राय,डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह,डॉ.संजय श्रीवास्तव,डॉ.प्रवीण सिंह,डॉ.चन्द्र भूषण त्रिपाठी,डॉ.मनोज सिंह,डॉ.मनीष सिंह,डॉ.प्रवीण तिवारी,डॉ.अरुण कुमार,डॉ.सुनील कुमार आदि शिक्षक सम्मिलित रहे।
Comments
Post a Comment