विश्व स्तरीय शोध पत्रिका के जरिए एच.आर.डी विभाग के अतिथि प्रवक्ता डाॅ कमलेश मौर्य ने बढ़ाया पीयू का मान
जौनपुर। उच्च शिक्षा जगत मे एक और उत्कृष्ट शोध योगदान कर डॉ. कमलेश कुमार मौर्य ने एच.आर.डी विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का मान अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने का काम किया है I डॉ. कमलेश कुमार मौर्य वर्तमान में एच.आर.डी विभाग पूर्वांचल यूनिवर्सिटी मे अतिथि प्रवक्ता है, अध्यापन कार्य के साथ-साथ शोध कार्य मे विशेष रूचि रखते है। मानव संशाधन प्रबन्धन क्षेत्र में अपने शोध कार्यो से वो देश दुनियां के संस्थानों के लिये कुछ सार्थक करने के लिये निरंतर प्रयासरत रहते है।
अपने इसी महत्वाकांक्षा के बल पर अनुसन्धान सर्वेक्षण में प्राप्त जांच परिणाम के विवरण को “इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ आर्गेनाइजेशन थ्योरी एंड बीहैविर” नामक शोध पत्रिका जो यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका के प्रतिष्ठित एमराल्ड (Emerald) पब्लिकेशन हाउस द्वारा प्रकाशित किया जाता है, में शोध-पत्र के प्रकाशन के रूप मे सफलता अर्जित किया I
इस शोध पत्र के माध्यम से संस्था या कंपनियों में कार्यरत लोंगो के “कार्य-जीवन संतुलन” का “संगठनात्मक प्रतिभा प्रबंधन” पर होने वाले प्रभाव का उल्लेख किया गया है,साथ ही इन दोनों के बीच के संबंध पर “नियोक्ता ब्रांडिंग” के भूमिका का भी अनुशंधान आधारित विवरण प्रस्तुत किया है I
इस शोध से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों में व्याप्त कार्य-जीवन संतुलन आधारित नजरिये का संस्था के संगठनात्मक प्रतिभा प्रबंधन पर सीधा और सकरात्मक प्रभाव पड़ता है, और इस प्रभाव का असर कम या अधकि होना, कंपनी के ब्रांडिंग पर भी निर्भर करेगा, ऐसी पुष्टि इस अनुशंधान के माध्यम से हुई है I
डॉ. कमलेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय सर्वप्रथम पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रो.निर्मला एस मोर्य को तथा उनके कुशल नेत्रित्व के अधीन, विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय में मौजूद विश्व स्तरीय पठन-पठान सामग्रियों को दिया। जो डॉ. बिद्युत के. मल के सुव्यवस्थित प्रबंधन में निरंतर प्रगतिशील है I
साथ ही अपने शोध प्रतिभा और सफलता मे निहित प्रमुख संरक्षकों में से प्रो.अविनाश डी. पथार्दिकर डीन एंड हेड प्रबंध अध्ययन संकाय को देते हुए आभार प्रकट किया I
डॉ. कमलेश मौर्य के इस कार्य के लिये विश्वविद्यालय के शिक्षकों प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. अजय द्रिवेदी, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, प्रो. वी.डी शर्मा, डाॅ मनोज मिश्रा, डाॅ. राम नारयन, डॉ. राज कुमार, डॉ. एस.पी तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठोर, डॉ. रशी केश, डॉ. मुराद अली, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सुशील, डॉ. प्रमेन्द्र विक्रम सिंह और उनके सहकर्मी डॉ. अनुपम, डॉ अभिनव, डॉ अबू सालेह, आदि ने बधाई दी है I
Comments
Post a Comment