बच्चों के साथ मां ही भगवान की तरह साथ नजर आती है - डांट अंकिता राज



जौनपुर।  फतेहगंज स्थित माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी की अस्मिता एवं समाज निर्माण में उसकी भूमिका  याद दिलाने वाले नारी के सम्मान में अर्पित  कार्यक्रम का आयोजन उत्साहवर्धक तरीके से किया गया | छात्र छात्राओं के बीच एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गयी, जिसके माध्यम से उनमे नारी सशक्तिकरण एवम समाज में उनकी एक सामान भागीदारी को दर्शाते हुए समानता के अधिकार को बताया  गया | 
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा अंकिता राज ( अध्यक्ष आकांक्षा समिति जौनपुर) ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की हर जगह भगवान नहीं मिल सकते है, लेकिन भगवान स्वरुप माँ हर वक्त साथ होती है । छात्र छात्राओं को जीवन की चुनौतियों से सामना करते हुए संयम के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर अरविन्द सिंह एवम विख्यात सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया तथा उपस्थित जनो को आश्वासन दिया की माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल जौनपुर में महिलाओ के उत्थान ,में हर समय कटिबद्ध रहेगा ।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतीक्षा सिंह ने कहा की हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, क्योकि आज सरकार महिलाओ के उत्थान के लिए हर तरह से प्रयासरत है | इसमें हम सभी का दायित्व बनता है की समाज में फैली कुरीतियों को दूर करे तथा सबको शिक्षित करे| इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अतिथि और समस्त महिला स्टाफ ने केक काटकर उत्साह जताया । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ,शक्ति राय, सदफ मसूद, नाज़िआ ज़ैदी,ऋचा सिंह,आशा मिश्रा, रूचि घोष, सोनी सिंह, साहिला मसूद, एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार