भाजपा सरकार के शासन काल में चिकित्सा सुविधाओं में कमी आई- लाल बहादुर यादव


जौनपुर। समाजवादी चिकित्सा सभा की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर ने कहा कि आज भाजपा सरकार में हर तबका परेशान है समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी चिकित्सा विभाग में बहुत सारे काम हुए डॉक्टरों की हर सुविधा का ध्यान समाजवादी सरकार दे देती थी लेकिन आज चिकित्सक सुविधाओं में बहुत कमी आई है । डॉक्टरों को जो सुविधा मिलनी चाहिए सरकार एकदम डॉक्टरों के प्रति संवेदन हीन हो गयी है। कोरोना जैसी महामारी  में जहां डाक्टरों के ने मेहनत परिश्रम के बल पर इस बीमारी से लड़ने का काम किया वहीं भाजपा सरकार को जो सुविधाएं इस बीमारी से लड़ने के लिए देनी चाहिए थी नहीं दिया गया। सरकार इसमें फेल रही लेकिन डॉक्टरों को बहुत-बहुत बधाई के अपनी  जान की बाजी लगाकर भी कोरोना वायरस से लड़ने का काम किया आज समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी बनती है कि समाज की हर वर्ग को बताये कि समाजवादी सरकार द्वारा जो सुविधा उपलब्ध कराई गई थी उसको जन जन तक पहुंचा कर समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प ले बैठक मे मुख्य रूप से हिसामुद्दीन शाह,राहुल त्रिपाठी, रुक्शार अहमद, डॉ अनिल यादव डॉ दुर्गेश यादव डॉ मुरलीधर कुशवाहा डॉ विनोद यादव डॉ प्रदीप यादव डॉ महेंद्र कुमार पाल डॉ राजेश गौतम डॉ भरत सिंह डॉ दूधनाथ विश्वकर्मा डॉ दिनेश कुमार डॉ अमृतलाल मौर्य डॉ जयप्रकाश पाल आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा सभा के अध्यक्ष फौजदार यादव ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?