चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की दबंगयी, एसडीएम के अर्दली को पीटा, दी भद्दी गालियां,जाने क्या है मामला

 


 उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील में अपनी पत्नी का निवास प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे चतुर्थश्रेणी कर्मचारी ने जब एसडीएम से बदतमीजी करनी शुरू कर दी तो बीच-बचाव करने आए एसडीएम के अर्दली को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने हमला कर पीट दिया। कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक युवक एसडीएम (SDM) से भिड़ गया। इसके बाद एसडीएम का अर्दलीय बीच- बचाव करने आया तो युवक ने अर्दलीय को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वहीं पीटने वाला व्यक्ति इस कदर आक्रोशित हो गया कि उसने एसडीएम के गनर की राइफल छीनने का प्रयास करते हुए अर्दली को गिराकर पीटने लगा ।  इसके बाद एसडीएम राजीव राज ने 112 नंबर पर सूचना दी । जब वह युवक दोबारा SDM से गालीगलौज करने लगा तभी SDM ने अपनी गाड़ी में बैठाकर चपरासी आरोपी युवक को अकबरपुर कोतवाली ले गए । 


जानकारी के अनुसार अकबरपुर जिला अस्पताल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रजनीश शुक्ला अपनी पत्नी का निवास प्रमाण पत्र कैंसिल होने पर तहसील पहुचा था। जहां एसडीएम राजीव राज ने उसे जांच करा कर प्रमाण पत्र बनवाने के लिये कहा। इसके बाद आरोपी रजनीश शुक्ला एसडीएम से अभद्रता करने लगा। जहां अर्दली शिव राम ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने अर्दली पर हमला कर दिया और भद्दी भद्दी गालियां दी।अब आरोपी चपरासी हवालात पहुंच गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील