राज कालेज में अब गुटखा, दोहरा की जगह मिल रहा है च्युंगम, टाफी, लौंग, इलायची



जौनपुर । पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षा हो रही है, जिसमें बी0एड्, एम0एड्0, के पश्चात बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 एवं एलएल0बी0 के छात्रों की परीक्षा चल रही है। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर परीक्षा केन्द्र पर 08 मार्च से शुरू होने वाली एलएल0बी0 परीक्षा के  दौरान तीन दिनों तक लगातार प्रवेश द्वार पर सघन तालाशी के दौरान गुटखा, दोहरा, पान-मसाला, सुर्ती बहुतायत मात्रा में परीक्षार्थियों की जेब से निकलवाया गया। परीक्षा कक्ष से भी बचे-खुचे परीक्षार्थियोें की जेब से तलाशी में उक्त नशा सामग्री निकाली गई। जिसे जलाकर नष्ट करा दिया गया। जिसमें नकल सामग्री के साथ एलएल0बी0 के तीन छात्रों को आन्तरिक उड़ाका दल/अनुशास्ता मण्डल द्वारा निष्कासित किया गया। 
वर्तमान स्थिति यह है कि गुटखा, दोहरा, पान-मसाला, सुर्ती सहित नशा सामग्री की जगह च्युंइगम, टाफी, लौंग, इलायची परीक्षार्थियों के पास मिल रहा है। जो सामाजिक बुराई बन चुकी नशा पान करने वाले युवकों के लिए एक शुभ संदेश है।
महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहाकि इस अभियान की सफलता में परीक्षा विभाग एवं अनुशास्ता मण्डल सहित समस्त प्राध्यापकों कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है। ज्ञात हो कि मुख्य अनुशास्ता डाॅ0 सुधा सिंह, सह अनुशास्ता डाॅ0 सुनीता गुप्ता, अनुशास्ता सदस्य डाॅ0 अखिलेश कुमार गौतम, डाॅ0 लाल साहब यादव, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅ0 चन्द्राम्बुज कश्यप, डाॅ0 रजनींकात द्विवेदी, परीक्षा प्रभारी डाॅ0 श्याम सुन्दर उपाध्याय, डाॅ0 राजेन्द्र सिंह, डाॅ0 आशीष शुक्ला, डाॅ0 अजय मिश्रा, डाॅ0 मनोज कुमार तिवारी, डाॅ0 अतुल कुमार श्रीवास्तव, एवं डाॅ0 गोलाकजा कृष्ण द्विवेदी परीक्षाओं में सुचिता, पवित्रता के लिए अहम भूमिका निभा रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?