रजिस्ट्री दफ्तर में गन्दगी अव्यवस्था देख मंत्री हुए नाराज, कार्यालय में बाहरी पर लगायी रोक


जौनपुर। प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने जौनपुर के मछलीशहर तहसील में स्थित निबन्धन कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने उपनिबंधक राकेश कुमार सिंह से दस्तावेजों के रख-रखाव, रिकॉर्ड रूम, कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यप्रणाली एवं साफ-सफाई व आम जनता के लिए सुविधाओं की जानकारी ली। शौचालयों में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान बिना अनुमति के दस्तावेजों का मुआयना कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति पर कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही उपनिबंधक को सख्त हिदायत दी कि बिना अनुमति व बिना शुल्क जमा किये किसी के मुआयने की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए निबन्धन कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया। रजिस्ट्री कराने आये हुए क्रेता, विक्रेताओं से भी जानकारी ली और बताया कि रजिस्ट्री के नाम पर किसी को भी अतिरिक्त पैसा न दें और पैसे की मांग करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की मुझसे शिकायत करें।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,