पहले लव, फिर सब, अब पति हुआ फरार, युवती ससुराल की चौखट पर


पहले प्रेम, फिर मंदिर में शादी और इसके बाद  पति के फरार होने से आहत युवती ससुराल पहुंच गयी और चौखट पर बैठी रही। ससुराल के लोग उसे अपनाने से इनकार कर दिए। मामला जनपद जौनपुर के थाना सिंगरामऊ क्षेत्र के बहरीपुर गांव का है। अपने ससुराल पहुंच युवती घंटों ससुराल वालों से घर में प्रवेश की मिन्नतें करती रही। इसके बावजूद ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया तो वह चौखट के सामने धरने पर बैठ गई। हंगामा मचाने पर पहुंची पुलिस ने युवती से विवाह का साक्ष्य दिखाने को कहा, लेकिन वह कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाई। पुलिस युवती को थाने ले गयी है।
वाराणसी निवासी युवती का कहना था कि एक वर्ष पूर्व वह बहरीपुर गांव में अपनी बहन के घर आई थी। यहां उसकी मुलाकात गांव निवासी युवक से हुई। दोनों में नजदीकी बढ़ी जो प्यार में बदल गई। युवक उससे मिलने वाराणसी भी जाता था। दोनों ने एक-दूसरे से विवाह करने का निर्णय लिया, लेकिन धर्म अलग-अलग होने से परिजन राजी नहीं थे। 
युवती के अनुसार दोनों ने 26 अक्तूबर को कालिका माई मंदिर, वाराणसी में शादी रचा ली। इसके बाद मड़ियाहूं बाजार में किराये के मकान में दोनों रहने लगे। वहां से दोनों मुंबई गए। युवती का आरोप है कि वहां उसे बेचने की कोशिश हुई, मगर भनक पाकर वह भागकर युवक के मामा के घर लंभुआ जिला सुल्तानपुर पहुंच गई। वहां दोनों को बैठाकर मामा और परिजनों ने समझाया। बावजूद युवक उसे छोड़कर फरार हो गया। एसओ विनोद मिश्र ने बताया कि युवती से विवाह का साक्ष्य मांगा गया था, लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर सकी। उसे एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। फिलहाल समझा-बुझाकर उसे लंभुआ भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई