एसडीएम की चौपाल में आवास और शौचालय की शिकायत, शीघ्र निस्तारण का निर्देश



जौनपुर। विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत नवापुर में उप जिलाधिकारी मड़ियाहॅू मंगलेश दुबे द्वारा चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी गयी तथा गांव में चल रही सरकारी योजनाओं की हकीकत जानी गयी। चौपाल में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि चौपाल में आई शिकायतों का निस्तारण शीघ्र किया जाए। गांव में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड, छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की पेंशन तथा राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए। चौपाल प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय, विद्युत की स्थिति, किसान सम्मान निधि, पेंशन तथा अन्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देश दिए गए कि गांव का सर्वे कराकर प्रत्येक योजनाओं के छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की सूची बनाई जाए तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित किया जाए। चौपाल में अधिकतर आवास एवं शौचालय के सम्बन्ध में शिकायते आयी जिसका शीघ्र निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया।
चौपाल के पश्चात उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहॅू राजेन्द्र कुमार द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी ग्रामीणों से चर्चा की गयी तथा सभी को आश्वस्त किया गया कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से निर्वाचन में सहयोग करने की अपील की।  

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार