नवीन चौरसिया सर्वश्रेष्ठ व्याख्यान के लिए पुरस्कृत,कुलपति ने दी बधाई

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी संस्थान के  शिक्षक  नवीन चौरसिया को अमरावती विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र द्वारा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 'रीसेंट एडवांसेज इन मैटेरियल साइंस एंड नैनोटेक्नोलाजी' में सर्वश्रेष्ठ मौखिक व्याख्यान के लिए पुरस्कृत किया है। नवीन चौरसिया को यह पुरस्कार पेरोस्काइट मटेरियल के ऊपर किए गए शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया है। पेरोस्काइट मटेरियल का प्रयोग सोलर सेल की क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

श्री चौरसिया प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया संस्थान के संस्थापक निदेशक और भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार यादव के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। उनकी इस सफलता के लिए  विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बधाई देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को रिसर्च के क्षेत्र में उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। रज्जू  भैया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह,  डॉ. प्रमोद कुमार,  डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ संदीप कुमार सिंह,  डॉ. राजकुमार,  डॉ. संतोष कुमार,  डॉ. हेमंत सिंह,  दीप प्रकाश सिंह,  संतोष उपाध्याय,  शशांक दुबे,  हिमांशु तिवारी,  अंकुश गौरव,  सुबोध कुमार,  मो. रेहान व अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई