दलालों से सावधान: पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त जनपद में नहीं आयी - सीडीओ जौनपुर


जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग डेढ़ महीने से द्वितीय किस्त शासन द्वारा प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों से प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त दिलवाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास की किस्त दिलवाने के नाम पर किसी को भी पैसे न दे, अगर कोई पैसे मांगता है तो उसकी सूचना उनके नंबर 9454417125 या परियोजना निदेशक के मोबाइल नंबर 9454465260, विजय कुमार यादव 9453440808, सुरेश अस्थाना नोडल प्रधानमंत्री आवास योजना के मोबाइल नंबर 7007167246 तथा कंट्रोल रूम नंबर 05452, 260666, 05452,260501 पर शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास की किस्त के नाम पर पैसा वसूलने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,