जौनपुर की आराध्या श्रीवास्तव बनी मिस पूर्वांचल


जौनपुर। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सुर संगम ग्रुप द्वारा आयोजित जौनपुर में मिस पूर्वांचल का ब्यूटी कॉन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले सीजन वन दिनांक 7 मार्च रविवार 2021 को सिद्धार्थ उपवन जौनपुर में सकुशल संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि ऋतुराज श्रीवास्तव सीएमडी कैस्पर इंफ्रा डेवलपर्स लखनऊ, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन कैश कैस्पर इंफ्रा के डायरेक्टर राम सागर वर्मा, शाहगंज जौनपुर की चेयरमैन गीता जायसवाल रही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन नगरपालिका शाहगंज ओम प्रकाश जायसवाल ने की। 
मिस पूर्वांचल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जौनपुर सहित जनपद  वाराणसी सुल्तानपुर इलाहाबाद आजमगढ़ के प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने अपना पूरा टैलेंट दिखाया इस कार्यक्रम में जूरी जज की भूमिका में डॉ अमरेंद्र गुप्ता खेतासराय,  पंकज पांडे जलालपुर किरण श्रीवास्तव, भावना मौर्या, शालिनी पांडे, अरुणा गुप्ता रही मुख्य जज की भूमिका में मुंबई से मिस इंडिया नार्थ अनन्या समर्थ और पूर्व में मिस लखनऊ डॉ आकांक्षा द्विवेदी डेंटिस्ट रही। सभी जजों ने अपना निष्पक्ष फैसला देते हुए आराध्या श्रीवास्तव जौनपुर को मिस पूर्वांचल के लिए चुना तथा प्रथम रनरअप मिस प्रियांशी सिंह इलाहाबाद और द्वितीय रनरअप कोमल पांडे सुल्तानपुर को चुना। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को अंबिका प्रसाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के चेयरमैन की तरफ से सभी को नगद राशि व तनिष्क ज्वेलर्स की तरफ से गिफ्ट हैंपर प्रदान किया गया माही सिंह को बेस्ट स्माइल अक्षता को बेस्ट वाक ईशानी गिरी को बेस्ट लुक का अवार्ड भी दिया गया अन्य सभी अवार्ड आरसीपीएल ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड जौनपुर की तरफ से वितरित किया गया अन्य सहयोगियों के रूप में कैस्पर इंफ़्रा डेवलपर लखनऊ , एवरीडे मसाले तनिष्क ज्वेलर्स एमएसडी पब्लिक स्कूल विजन एकेडमी हमराही तेल अग्रवाल ज्वेलर्स वीरेंद्र श्रीवास्तव  एमके कार ब्यूटी सृजन हॉस्पिटल चंद्रा ईएनटी क्लिनिक वेस्टिज मार्केटिंग ताराइन होटल मिश्रा होटल जलालपुर मन फ्लैक्स श्रेया टेंट हाउस रहे सुर संगम म्यूजिक अकैडमी ने अपने इंस्टीट्यूट के बच्चों द्वारा कार्यक्रम के बीच बीच में एक से बढ़कर एक धमाकेदार इवेंट शो की प्रस्तुति कर पूरे महफिल को अपनी कला से बांधे रखा वही गायक पंकज सिन्हा गायिका शैली गगन ने अपनी जादुई आवाज से पूरे महफिल को बांधे रखा और सभी को दिल जीतने पर मजबूर कर दिया सुर संगम परिवार के सभी सदस्यों ने सहयोगियों को सम्मानित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया सुर संगम ग्रुप के डायरेक्टर /  संस्थापक अंतरराष्ट्रीय गायक पंकज सिन्हा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों सहयोगियों एवं जजों का विशेष आभार प्रकट किया और यह भी बताया कि सुर संगम ग्रुप सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों के माध्यम से समाज में प्रतिभावान बच्चों को आगे ले जाने में हमेशा तत्पर रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,