खुश खबरी: चार धाम यात्रा के लिए रेलवे ने घोषित किया ये पैकेज
चारधाम की यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) हिमालयन चार धाम यात्रा-2021 (Char Dham Yatra) के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. जिसके तहत केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कराए जाएंगे.
आईआरसीटीसी द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार 11 रात 12 दिन के टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) का किराया 43850 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. वहीं, दो धाम यात्रा के लिए 37800 रुपये खर्च करने होंगे।
जबकि हरिद्वार से यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों को 40100 रुपये चार धाम जबकि 34650 रुपये दो धाम की यात्रा के लिए खर्च करने होंगे. खास बात यह है कि कोरोना महामारी के कारण एक ग्रुप में सिर्फ 20 यात्रियों को चार धाम की यात्रा के लिए ले जाया जाएगा. टूर पैकेज में थ्री स्टार होटल में ठहरने और भोजन की व्यवस्था शामिल है।
चार धाम यात्रा के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग की जा सकती है. साथ ही किसी प्रकार की जानकारी के लिए आईआरसीटीसी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9717641764, 8287930908, 8287930909, 8595930981 और 8287930910 पर संपर्क किया जा सकता है.
Indian Railways: तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी आसानी, हो रहे ये बदलाव
Indian Railways: रेलवे चलाने जा रहा ये स्पेशल ट्रेनें, आज18 मार्च से टिकट बुकिंग शुरू,
Comments
Post a Comment