महिलाओं के प्रति प्रोत्साहन का मनोभाव रखें समाज : प्रो. निर्मला एस.मौर्य





जौनपुर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और सेंटर फॉर एकेडमिक लीडरशिप एंड एजुकेशन मैनेजमेंट,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा सात दिवसीय ऑनलाइन एकेडमिक नेतृत्व प्रशिक्षण कोर्स के अंतिम दिवस उच्च शिक्षा  पर  विस्तार से चर्चा हुई l
प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में अपना सन्देश देते हुए  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने उच्च शिक्षा के कई आयाम से प्रतिभागियों को रूबरू कराया l उन्होंने कहा की उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए महिलाओं का प्रतिभाग जरुरी है l छात्राएं उच्च शिक्षा में छात्रों से बेहतर प्रदर्शन करती हैं, लेकिन जब बात उच्च शिक्षा संस्थानों के शैक्षणिक या प्रशासनिक पद की होती है, तब महिलाओं का अनुपात बहुत कम हो जाता है l अगर इन पदों पर महिलाओं की पर्याप्त संख्या होगी तब ही उच्च शिक्षा समवेशी हो सकती है l इसके लिए परिवार और समाज का प्रोत्साहनात्मक मनोभाव जरुरी है l नई शिक्षा नीति इस समस्या को काफी हद तक समाधान देता है l
महिलाओं की सहभागिता से ही समवेशी उच्च शिक्षा संभव :डॉ. फैज़ा अब्बासी 

इससे  पहले  सेंटर फॉर एकेडमिक लीडरशिप एंड एजुकेशन मैनेजमेंट,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सहायक निदेशिका डॉ. फैज़ा अब्बासी ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने  के लिए कई विकल्प प्रस्तुत किए l उच्चतम प्रबंधन का समर्थन,अकादमिक सत्यनिष्ठा, निरंतर प्रशिक्षण एवं विकास, रिसर्च अनुदान, एवं विविधता और न्यायसम्य को बढ़ावा देने से उच्च शिक्षा का कायाकल्प में सुधार आएगा l अपने  स्वागत सन्देश में  सेंटर फॉर एकेडमिक लीडरशिप एंड एजुकेशन मैनेजमेंट अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की  निदेशक प्रोफेसर ए.आर. किदवई ने कहा की कालेम द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों से ना कि सिर्फ प्रतिभागियों को अपना अकादमी स्कोर बढ़ाने का मौका मिलता है, बल्कि कई संवेदनशील मुद्दे से उनको सेंसिटाइज़ कराया जाता है ।
डॉ. वंदना दुबे ने प्रतिभागियों  की  प्रतिपुष्टि प्रस्तुत किया l कार्यक्रम  के समन्वयक, डॉ मुराद अली ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का रिपोर्ट प्रस्तुत एवं संचालन किया l  सैय्यद  मज़हर  ज़ैदी   ने धन्यवाद  ज्ञापन  दिया l इस अवसर पर महफूज आलम अंसारी, कनक सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, मुकुल लवानिया डॉक्टर रसिकेश, डॉ. पीवी सिंह, डॉक्टर नीरज अवस्थी, डॉ.संजीव गंगवार, डॉ.कृष्ण कुमार ओझा डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता इत्यादि ने प्रतिभाग किया।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार