मिशन शक्ति के तहत पुलिस की अनोखी पहल बेटियां बनीं थानेदार,



जौनपुर। जनपद जौनपुर की पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एक अनोखी पहल करते हुए बेटियों के हौसला अफजाई का कार्य करते हुए बेटियों को एक दिन थानों का प्रभारी बनाया और  बेटियां भी एक थाना प्रभारी के रूप जनता की समस्याओं को सुन कर निस्तारित किया है। 
पुलिस अधीक्षक का मानना है कि पुलिस के इस प्रयास से बेटियों का हौसला बढ़ेगा और वह खुद को सुरक्षित करने मे सफल रहेगी। साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली से भी अवगत हो सकेंगी। 
इस क्रम में आज कोतवाली केराकत पर स्कूली छात्रा आकांक्षा पाल एवं थाना चन्दवक पर मोनिका शर्मा तथा थाना गौराबादशाहपुर पर छात्रा खुशी सिंह को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। एक दिन के लिए बनी थाना प्रभारी द्वारा शिकायत लेकर आये फरियादियों की शिकायत सुनी गयी एवं उसके समाधान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बेटियां अपनी एक दिनी थाना प्रभारी की भूमिका से गदगद होने के साथ ही मानसिक रूप से मजबूत मान रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,