परिवार और समाज की जागरूकता से ही मातृ मृत्यु से मिलेगी निजात : डॉ. तमकीन खान


महिला प्रजनन, भाषा और स्वास्थ्य पर हुई चर्चा

जौनपुर।भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और सेंटर फॉर एकेडमिक लीडरशिप एंड एजुकेशन मैनेजमेंट,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालया के द्वारा सात दिवसीय ऑनलाइन एकडमिक नेतृत्व प्रशिक्षण कोर्स के पाँचवे दिन महिला प्रजनन स्वास्थ्य एवं लिंग और भाषा बिषय पर चर्चा हुई। 
पहले सत्र में  अलीगढ मुस्लिम  विश्वविद्यालय की जे.एन.मेडिकल कॉलेज की ऑब्जत्रेटिक्स एवं गायनाइकलॉजी विभाग की पूर्व चेयरपर्सन डॉ. तमकीन खान  ने गर्भावस्था और  बच्चे का जन्म  के दौरान होने वाले  चिकित्सकीय   समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रजोनिवृत्ति,बांझपन, और घरेलु हिंसा का विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. खान ने कहा का हर दिन 800 महिलाओं की मातृ मृत्यु होती है l विश्व की एक तिहाई मातृ मृत्यु भारत और नाइजेरिया में होती  है l विलम्ब निर्णय, विलम्ब परिवहन, एवं विलंबित चिकित्सालय सुविधा मिलना इसके कारकों में शामिल है।
मातृ मृत्यु के मुख्य तीन कारण है l सही प्रस्तुति ज्ञान, चिकित्सालय में प्रस्तुति को बढ़ावा देना एवं प्रस्तुति सम्बंधित समस्याओं को परिवार और समाज को जागरूक करना जैसे कदमों से मातृ मृत्यु में कमी आएगी l
दूसरे सत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की अंग्रेजी  विभाग  की प्रोफेसर  आयेशा मुनीर रशीद  ने लिंग एवं भाषा का सम्बन्ध के बारे में अपना विचार व्यक्त किया l उन्होंने कहा की बचपन से ही बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जाता है की वो कम बोले और धीरे आवाज में बोले l स्त्री को हमेशा मधु भाषी माना जाता है l इससे असमान  रोजगार के अवसर, पदोन्नति में विलम्ब, अपने हक़ के लिए खड़े होने में बधायें आती है l स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रमों में तटस्थ लिंग भाषा का होना, घर एवं कार्यालयों में  ऐसे भाषा का प्रयोग करना और सामाजिक उत्तरादायित्व को इनमे शामिल करने से बेहतर समाज का कल्पना किया जा सकता है l
कार्यक्रम के समन्वयक, डॉ मुराद अली ने संचालन किया  एवं  सैय्यद  मज़हर  ज़ैदी   ने धन्यवाद  ज्ञापन  दिया l  इस अवसर पर डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा , डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता  , डॉ. संतोष कुमार सिंह , डॉ. विक्रांत उपाध्याय  , डॉ. योगेश चंद्र , डॉ. मुकुल लावण्या, प्रदीप सिंह  आदि उपस्थित रहे l

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई