जटिल भूगर्भीय प्रक्रियाओं का परिणाम है पर्वत और नदियाँ: प्रो. नागेश्वर दुबे


  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित रज्जू भैया संस्थान के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग में एक दिवसीय व्याख्यान  का आयोजन किया गया। प्राख्यात भूगर्भशास्त्री  एवं अदिस  अबाबा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, इथोपिया के  प्रोफेसर डा. नागेश्वर दुबे ने जटिल भूगर्भीय प्रक्रियाओं के बारें में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। उन्होंने पृथ्वी की उत्पत्ति, इतिहास एवं पहाड़ों व नदियों के बनने से संबंधित विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत की विभिन्न पर्वत श्रृंखलाओं के निर्माण एवं उनके आयु निर्धारण के वैज्ञानिक तथ्यों पर भी चर्चा की ।  व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों में अत्यंत उत्साह दिखाई दिया एवं सभी ने अपनी जिज्ञासाओं के अनुरूप प्रश्न भी पूछे।  प्रोफेसर दुबे ने बड़े ही सरल व सहज तरीके से सभी विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया। प्रो. दुबे नें विद्यार्थियों से भूगर्भ विज्ञान के क्षेत्र में देश-विदेश में उपलब्ध वर्तमान एवं भविष्य में रोजगार के अवसरों पर चर्चा की। प्रो. दुबे ने रज्जू भैया संस्थान में प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन किया एवं प्रसन्नता व्यक्त की । रज्जू भैया संस्थान के निदेशक नें आभार प्रकट करते हुए प्रो. नागेश्वर दुबे को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित संस्थान के शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील