नई शिक्षा नीति में मिलेगी विषय चुनने की आजादी - प्रो संगीता साहू





जौनपुर। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर ऑनलाइन  सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के  तीसरे दिन  बतौर वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो संगीता साहू ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक एवं छात्रों के विकास को बढ़ावा दिया गया है, जिसमें छात्रों को विषय चुनने की आजादी है। इसके  साथ ही किसी विश्वविद्यालय में पढ़ने एवं अन्य विश्वविद्यालयों में संचालित किसी विषय को चुनने की स्वतंत्रता है l उन्होंने कहा कि किसी कारणवश शिक्षा छोड़ने पर विद्यार्थी को हर स्तर पर सर्टिफिकेट,  डिप्लोमा या बैचलर की डिग्री मिल सकेगी l कुछ अनिवार्य विषयों को शामिल किया गया है जैसे मूल्यपरक शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता,  कम्प्यूटर जागरूकता,  व्यक्तित्व विकास l
कार्यक्रम में  प्रतिभागियों का स्वागत प्रो मानस पांडेय  और धन्यवाद डाॅ धर्मेन्द्र सिंह  ने  व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो अविनाश, प्रो राजेश शर्मा, डॉ मनोज मिश्रा,  डां सुरजीत यादव,  डॉ  सौरभ पाल, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ एस पी तिवारी,  राजीव कुमार,  विनय वर्मा,   आदि ने प्रतिभाग किया।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,