पूर्वान्चल विश्वविद्यालयः रज्जू भइया संस्थान के वैज्ञानिक डॉ० धीरेन्द्र को मिली दो शोध ग्रांट


 
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के वैकल्पिक ऊर्जा शोध केंद्र के वैज्ञानिक/सहायक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ० धीरेन्द्र कुमार चौधरी को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ० प्र० तथा परमाणु ऊर्जा विभाग वैज्ञानिक अनुसंधान संकुल (भारत सरकार) द्वारा दो रिसर्च  प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है, जिसकी कुल अनुदान राशि ₹ 15 लाख से अधिक है । 
डॉ० धीरेन्द्र ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,उ०प्र० द्वारा प्राप्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत कम लागत व उच्च दक्षता के लेड (सीसा) रहित सोलर सेल को विकसित करने पर शोध किया जायेगा। तथा परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा प्राप्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत पेरोवसकाइट सोलर सेल में आयन माईग्रेसन के कारण सेल की दक्षता में होने वाले क्षरण का अध्ययन किया जायेगा । बताते चलें की उक्त सोलर सेल की लागत कम होने के कारण सामान्य जनमानस तक बहुतायत में प्रयोग हेतु एक नया आयाम खुलेगा।    
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की मा० कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये डॉ० धीरेन्द्र को शुभकामनायें दी । साथ ही परीक्षा नियंत्रक श्री व्यास नारायण सिंह, सहायक कुलसचिव श्री अमृतलाल, श्री अजीत प्रताप सिंह, श्री दीपक कुमार सिंह, रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रो० देवराज सिंह एवं संस्थान के समस्त शिक्षकों ने डॉ० धीरेन्द्र को बधाई दी। ज्ञातव्य हो की रज्जू भइया संस्थान को विभिन्न वैज्ञानिक संस्थाओं द्वारा विगत दो वर्षों में 1 करोड़ से अधिक का शोध हेतु अनुदान प्राप्त हो चुका है ।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील