समाजवादी विचारधारा को जनता तक पहुंचाने का काम करें कार्यकर्ताः लाल बहादुर यादव
जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित मासिक बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लोहिया वाहिनी संगठन बहुत महत्वपूर्ण है। सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि अनुशासन में रहकर कैडर बनाकर समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में नौजवान बेरोजगार हैं। अत्याचार, दुष्कर्म और भ्रष्टाचार चरम पर है। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा है कि समाज के गरीब, कमजोर की आवाज बनना है। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नौजवानों को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। इसलिए आप सभी उनकी इस उम्मीद को कायम रखें।
लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य ने कहा कि आज सरकार देश के अंदर नौजवान, मजदूर, किसान विरोधी तानाशाह रवैया अपनाकर कार्य कर रही है। जिसके खिलाफ समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे सभी गांव, गली, मोहल्ला, चट्टी चौराहों पर जन-जन को वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करें जिससे 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर किसानों, नौजवानों, मजदूरों व बेरोजगारों के हितों के लिये कार्य कर सकें।
इस अवसर पर डा. आसाराम यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव पूनम मौर्या, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवजीत यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर, राहुल त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह, पंकज यादव, राहुल चौरसिया, जय प्रकाश यादव, संदीप पाल, जिला सचिव उमेश प्रसाद यादव, विवेक यादव, श्रवण यादव, धर्मेंद्र सोनकर, विनय विक्रम यादव एडवोकेट, अभिषेक यादव एडवोकेट, संगीता जायसवाल इंद्रजीत यादव, राजेश यादव, मनीष चौहान, रविशंकर प्रजापति, शुभम मौर्य, सुधांशु यादव, विनोद यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव आनंद गुप्ता ने किया।
Comments
Post a Comment