पंचायत चुनावः नामांकन के जमानत राशि एस बी आई की इन शाखाओ होगी जमा- डीएम
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामांकन तथा जमानत धनराशि का चालान जमा कराने हेतु जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की 06 शाखाओं, मुख्य शाखा जौनपुर, शाहगंज, मडियाहूं, केराकत, मछलीशहर तथा बदलापुर शाखाओं को अधिकृत किया गया है। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा है कि वह एसबीआई की उपरोक्त शाखाओं पर जाकर अपनी नामांकन/जमानत धनराशि जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल को बैंकों में बंदी रहेगी। 02 अप्रैल को उक्त सभी शाखाएं खुलेंगीं तथा उम्मीदवारों की नामांकन/जमानत की धनराशि जमा की जाएगी।
Comments
Post a Comment