इमाम ने इस्लाम को बचाने का किया था काम - मौलाना सै.आबिद रजा
जौनपुर। अंजुमन जाफरी मखदूमशाह अढ़हन द्वारा हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) के जन्मदिवस के मौके पर जश्न-ए-चिरागा व महफ़िल कल्लू मरहूम के इमाम बारगाह में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सै.जावेद रिज़वी ने तिलावत-ए-क़लाम पाक किया एवं मौलाना सै.आबिद रज़ा ने इमाम कि ज़िन्दगी पर रौशनी डालते हुए कहा कि इमाम हुसैन की शख्सियत आज पूरे दुनिया जानती है ,जिस तरह की कुर्बानी करबला में पेश कर इस्लाम को बचाने का काम किया वो आज भी लोगो के लिए एक रोशनी का काम कर रही है, मौलाना महफुजूल हसन खान ने कहा कि ये दर वो दर है जहा पे लोगो की मुरादे पूरी होती हैं कोई खाली हाथ नही जाता,अंजुमन के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने हर संभव मदद का ऐलान किया। तकरीर के बाद शहर के तमाम शायर हज़रात ने अपना कसीदा पेश किया जिसमें राहिब जौनपुरी, अली अब्बास नजफ़, सलमान बिजनोरी,सादिक जलालपुरी, आदि लोग रहे, उक्त महफ़िल की निज़ामत मेहंदी रज़ा एडवोकेट ने किया महफ़िल के कंवीनर शौक़त अली मुन्ना अकेला ने लोगो का आभार व्यक्त किया एवं शहर के 6 व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया जिसमें। जनाब मौलाना मेहफ़ूज़ल हसन खान प्रिंसिपल जामिया इमानिया नासरिया कॉलेज , समीर खान, सै.हसनैन कमर दीपू, मेहंदी रज़ा एडवोकेट, तहसीन शाहिद,शायर शोला जौनपुरी को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर समाज मे अहम भुमिका के लिए अंजुमन के संरक्षक सकलैन अहमद खान व अंजुमन के अध्यक्ष वज़ीरुल हसन मुन्ना ने दिया
इमाम बारगाह हज़ारो ज़ायरीन से भरा हुआ था हर तरफ खाने और पीने का स्टॉल लगा हुआ था नज़्र के बाद घंटो तक आतिशबाजी होती रही।इस मौके पर हसीन अहमद बाबू, शोएब ज़ैद, अंजुमन सईद, मो जुहैब ,सुहैब तनवीर जाफरी ,अल्ताफ मौलाई अहमद ,लविश पठान, सय्यद अज़ादार हुसैन, शहादत हुसैन पप्पू आदि लोगो ने उक्त अवसर के पर प्रोग्राम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।कंवीनर शौक़त अली मुन्ना (अकेला) एवं तहसीन अब्बास शाहिद ने आये हुए लोगो का आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment