भाजपा सरकार में महिला नौजवान सभी का हो रहा उत्पीड़न- लाल बहादुर यादव


जौनपुर । समाजवादी पार्टी नगर इकाई की प्रथम मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ने किया मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष  लाल बहादुर यादव ने कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं नौजवानों का उत्पीड़न कर रही है अब जनता समाजवादी पार्टी को आशा भरी निगाहों से देख रही है इसलिए नगर कमेटी हर बूथ पर 20 यूथ को मजबूत करने के लिए कहा जब हमारा बूथ मजबूत हो जाएगा आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगीबनेगी ।
 वही अनवारुल हक़ गुड्डू ने कहा हर बूथों पर नगर कमेटी जा जा कर मज़बूत करे नगर कमेटी को बधाई भी दी । वक्ताओं में श्याम बहादुर पाल, शकील अहमद, लाल मोहम्मद राईनी, राहुल त्रिपाठी, गजराज यादव, रियाज आलम, मोहम्मद अजमत अली, मनीष अस्थाना आदि ने सम्बोधित किया 
अध्क्षता कर रहे नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी ने बैठक में आऐ हुऐ सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुये बूथ चलो अभियान का आहवाहन किया मुख्य रूप से उपस्थित फिरोज़ अहमद पप्पू, शाहनवाज़ खान शेखू, मोहम्मद तौफीक, नजमुस्सहर,ताज मोहम्मद ,वसीम अख्तर ,अभिषेक मौर्य,  दानिश इकबाल, मोनू सोनकर, नेहाल निषाद आदि रहे संचालन नगर महासचिव अरूण कुमार यादव ने किया

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई