सपा ने घोषित किया नगर की कमेटी, कमेटी से सपा को मजबूतीमिलेगी- लाल बहादुर यादव
जौनपुर। समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी द्वारा सपा की नगर कमेटी घोषणा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की उपस्थिति में किया गया है। अध्यक्ष लाल बहादुर यादव जी ने कहा कि नगर टीम सभी जातियों को साथ लेकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और संगठन में तमाम भिन्न जातियों को जोड़कर नगर कमेटी की घोषणा की गई है पार्टी उससे समाजवादी विचारधारा को बल मिलेगा ।
इस अवसर पर डॉक्टर के पी यादव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन के बारे में विस्तार से बताया और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी को बधाई दी ।
मुख्य रूप से मौजूद रहे हिसामुद्दीन शाह, शयाम बहादुर पाल, अनवारुल हक़ गुड्डू, लाल मो० राईनी , गजराज यादव, राहुल त्रिपाठी, श्रवण जयसवाल, रेयाज आलम, मनोज मौर्य, शुसील श्रीवास्तव, कैलाश नाथ, कलीम सिददीकी, मज़हर आसिफ़,शाहनवाज खान शेखू, फिरोज अहमद पप्पू,दीपक जयसवाल, साजिद अलीम, इरशाद मंसूरी, अलमास सिददीकी, अरशद कुरैशी, संजीव यादव, शकील मंसूरी, अज़ीज़ फरीदी, अमजद अली, तनवीर अहमद गुड्डू आदि मौजूद रहे।
नव नियुक्त पदाधिकारी
1- कमालुद्दीन अन्सारी नगर अध्यक्ष
2- मुकेश यादव नगर उपाध्यक्ष
3- मोहम्मद अज़मत अली नगर उपाध्यक्ष
4- मनीष अस्थाना नगर उपाध्यक्ष
5- मोहम्मद तौफीक़ नगर उपाध्यक्ष
6- अरुण कुमार यादव नगर महासचिव
7- शाहनवाज अहमद नगर कोषाध्यक्
8- शमस तबरेज़ आलम नगर सचिव
9- नजमुस्सहर चन्दन एडवोकेट नगर सचिव
10- अन्सार इदरीसी नगर सचिव
11- निहाल निषाद नगर सचिव
12- शाकील माज़ी राईनी नगर सचिव
13- मो० साबिर अली राजा नगर सचिव
14- अभिषेक मौर्य नगर सचिव
15- सेराज अहमद दारोगा नगर सचिव
16- इरफान मंसूरी नगर सचिव
17- असगर अब्बास नगर सचिव
सदस्य कार्यकारणी
18- मोनू सोनकर
19- ताज मोहम्मद
21 -मो० आरिफ़ अन्सारी
22- बेलाल अहमद
23- क़मर अब्बास एडवोकेट
24- मो० दिलशाद
25- अमित गौड़
26- दानिश इक़बाल
27- शाहिद क़मर
28- संतोष पाण्डेय
29- शैलेष कुमार कन्नौजिया
30- नाज़िश अख्तर
31- विनोद कुमार बिन्द
बनाये गये है संचालन अरुण कुमार यादव नगर महासचिव ने किया।
Comments
Post a Comment