नकल सामग्री के साथ पकड़ा गये छात्रों के खिलाफ कार्यवाही
तलाशी में गुटखा,पान मसाला कराया गया परिसर से बाहर चेतावनी फिर नशीली सामग्री के साथ मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एलएल0बी0 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी, जिसमें छात्रों के पास (जेब) से बड़ी मात्रा में गुटखा, पान-मसाला इत्यादि बाहर कराया गया और छात्रोे को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया कि अब दोबारा वह गुटखा, पान-मसाला के साथ महाविद्यालय मे प्रवेश करने की दशा में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।आन्तरिक उड़ाका दल को निरीक्षण के दौरान एलएल0बी0 प्रथम सेमेस्टर के दो छात्र को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया जिस पर उनका रिस्टीकेशन कर दिया गया। जिसमें एक छात्र उमानाथ सिंह विधि, महाविद्यालय जौनपुर का एवं एक छात्र ओंकार नाथ विधि महाविद्यालय, मुंगराबादशाहपुर जौनपुर का है।
महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला एवं उड़ाका दल व अनुशास्ता मण्डल के समस्त पदाधिकारियों ने अभियान चलाकर सभी कमरों की तलाशी ली एवं छात्रो को चेतावनी दी की वह किसी भी तरह के नकल सामग्री के साथ एवं स्वच्छता अभियान को ध्यान मे रखते हुए दोहरा, गुटखा, पान-मसाला इत्यादि के साथ महाविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे।
इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डाॅ0 श्यामसुन्दर उपाध्याय मुख्य अनुशास्ता डाॅ0 सुधा सिंह, सहायक मुख्य अनुशास्ता, डाॅ0 सुनीता गुप्ता, सदस्य डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅ0 अखिलेश कुमार गौतम, डाॅ0 लाल साहब यादव, डाॅ0 चन्द्राम्बुज कश्यप, उड़ाका दल के सदस्य डाॅ0 राजेन्द्र सिंह, डाॅ0 गोलोकजा कृष्ण द्विवेदी, सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment