पंचायत चुनावः तैयारी के तहत आरओ एआरओ हुए प्रशिक्षित, कोविड पालन का निर्देश

 

जौनपुर। कलेक्टर स्थित प्रेक्षागृह में पंचायत चुनाव के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण संम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर को निर्देश दिया कि अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए चुनाव संबंधित तैयारी पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कोविड के नियमों का उल्लंघन न होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में काम करते हुए चुनाव सम्पन्न कराएंगे।
 पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा चुनाव के समय कोई समस्या उत्पन्न हो तो तुरंत उन्हें अवगत कराएं। जिले में पुलिस फोर्स की पर्याप्त तैनाती कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि चुनाव ईमानदारीएनिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराया जाएगा।प्रशिक्षण में 23 आर0ओ0 में से एक रिजर्व आर0ओ0 लगाया गया है जो अनुपस्थित रहे तथा 22 आर0ओ0 उपस्थित रहेए 23 ए0आर0ओ0 में से 6 ए0आर0ओ अनुपस्थित रहे जिसको नोटिस भेजा जाएगा तथा अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई