हंसना सेहत के लिए कितना जरूरी है पढ़ते हैं इस खबर को



जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
------------------------------------------
1- एक महाकंजूस पति अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने गया...
.
पत्नी - सुनो जी, मुझे प्यास लगी है...
पानी की एक बोतल ले लीजिए।
.
पति - दही कचौरी खाएगी क्या...?
.
पत्नी - एजी, ऐसे मत बोलिए,
मेरे तो मुंह में पानी आ गया।
.
पति - बस, तो उसी को पी ले...
बोतल में क्या डूब के मरना है...
एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया...!
.
2 - पुलिसवाला - रुको...
.
औरत - मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं...!
.
पुलिसवाला - आहा, इस दिन के इंतजार में, तो मैं कई सालों से था...
.
चलो अब 100 बार लिखो... 'मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोड़ूंगी।'

3 - बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को
काले कपड़े पहन कर खड़ी हो गई...
.
पति - कौन हो तुम...?
.
पत्नी - चुड़ैल...!
.
पति - चल हाथ मिला...
मैं तेरी बहन का पति...!

4 - आज बच्चे ने होमवर्क करते हुए प्रश्न किया -
पापा पछतावा क्या होता है...?
.
पापा ने अपनी पत्नी को सामने देखा...
.
बेटे ने कहा - पापा...
समझ गया मैं...!

5 - सच्चा ज्ञान
.
पत्नी जब कहती है - क्या कहा...?
.
तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसने सुना नहीं...
.
बल्कि वह आपको अपना वाक्य बदलने के लिए एक मौका देना चाहती है...!

6 - एक पुरानी कार की नीलामी हो रही थी...
बोली लगी- 15 लाख... 20 लाख... 40 लाख!
.
पप्पू (बगल वाले से) - इस खटारा में ऐसा है क्या कि
इतनी बोली लग रही है...?
.
बगल वाला आदमी - इस कार के 23 एक्सीडेंट हुए हैं और
हर बार सिर्फ बीवी ही मरती है...!
.
पप्पू - ओ तेरी की... मेरी बोली है एक करोड़ रुपये


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,