परिसर की परीक्षाओं में तीसरे दिन चला सघन तलाशी अभियान


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आई बी एम केंद्र पर चल रही परिसर की बीए. एल. एल. बी. , बीकॉम ,(ऑनर्स) , एमएससी , एमबीए , मास कम्युनिकेशन, बी फार्मा आदि की परीक्षाओं के तीसरे दिन आंतरिक टीम ने छात्रों का सघन तलाशी अभियान चलाकर सभी का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में डॉ मुराद अली , ।डॉ सुशील कुमार , डॉ आशुतोष कुमार सिंह ,डॉ परमेन्द्र विक्रम सिंह , राजेश कुमार व प्रियंका कुमारी आदि शामिल रहे।केंद्राध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने बताया की परीक्षा की सुचिता बनी रहे ऐसा करने का तलाशी अभियान समय- समय पर चलता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील