संचारी रोग अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

  
जौनपुर । जनपद में आज से 31 मार्च 2021 तक चलने वाले संचारी रोग अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा राजकीय लीलावती अस्पताल से किया गया। जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोग अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, सफाई कर्मी आदि सम्मिलित हुए। रैली लीलावती अस्पताल से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त संबंधित विभाग कार्य योजना तैयार कर मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करें। अभियान मे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर. क. सिंह,  डॉक्टर वी.पी. सिंह, डॉक्टर नरेन्द्र सिंह, डॉ राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची

भारत में यूपी के जौनपुर की बहू बनी पाकिस्तान की बेटी,जल्द पहुंचेगी अपने ससुराल,मौलानाओ ने कराया निकाह

दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने प्रधानाचार्य को गोलियों से भून कर उतार दिया मौत के घाट पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी