जाने कैसे मनेगी आजादी की 75वीं वर्षगाँठ

जौनपुर।  आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है ,जिसके अंतर्गत जनपद मे 12 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 12 मार्च को 75 साइकिल सवार वालेंटियर द्वारा 75 सौ मीटर स्वतंत्रता की साइकिल रैली पूर्वान्ह 9:45 बजे चयनित स्थलों (शहीद स्मारकों) पर पहुंचेगी ।सभी साइकिलो में स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारो के प्लेकार्ड लगाए जाएंगे तथा वालेंटियर भारतीय परिधान में रहेंगे ।बेसिक शिक्षा /माध्यमिक शिक्षा /उच्च शिक्षा के स्कूल /महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालय में संगोष्ठी तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।कार्यक्रम स्थल पर नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी, युवा क्लब, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल के प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

जनपद में आबकारी दुकानों की ई-लाटरी की प्रक्रिया प्रेक्षागृह कलेक्ट्रेट में पर्यवेक्षक, मंडलायुक्त वाराणसी श्री कौशलराज शर्मा के निर्देशन तथा और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।