जौनपुर सहित समाज को नशा मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी -डॉ अब्दुल कादिर खान



बायोटेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं ने विश्व कैंसर दिवस पर अनेकों मॉडल तैयार किए


जौनपुर।  विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल पोस्टर, बैनर,एवं फ्लेक्स प्रदर्शन के माध्यम से बच्चों ने विशेष रुप से मुंह के कैंसर,फेफड़ों का कैंसर, स्तन कैंसर,अस्थि कैंसर रक्त कैंसर के अनेकों तरह के मॉडल का प्रदर्शन किया जौनपुर में दोहरा के सेवन के कारण सबसे अधिक माउथ कैंसर का सबसे बड़ा रूप है छात्रों ने लोगों से दोहरा न खाने की अपील भी की है।

 इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खांन ने छात्रों के साथ तमाम पहलुओं पर विस्तृत चर्चा भी की और सभी बच्चों से नशा खोरी के खिलाफ एक साथ मुहिम चलाने की बात कहा ।साथ ही यह भी कहा कि सभी को मिलकर जौनपुर सहित पूरे समाज में इस समस्या से निदान पाने के लिए सभी को जागरूक कराना होगा और उन्होंने छात्रों से अपने जीवन शैली व सकारात्मक और सार्थक बदलाव लाने तथा फास्ट फूड,धूम्रपान, दोहरा इत्यादि से दूर रहने की अपील किया है।

इसके साथ ही प्रत्येक छात्र को कम से कम एक व्यक्ति को नशा मुक्त एवं जागरूकता करने की शपथ भी दिलाया। सभी तैयार किए गए मॉडलों की प्रशंसा भी की इस अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ अभय कुमार गुप्ता,डॉ अभिषेक श्रीवास्तव,डॉ संजय कुमार विश्वकर्मा एवं कॉलेज से प्रवक्ता डॉ जीवन यादव,डॉ के के सिंह,डॉ मयंक,अहमद अब्बास खान,राजबहादुर इत्यादि लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार