जौनपुर के स्टेशनों पर अब नेट्स सुविधा,रेलवे ने कर दिया कनेक्टिविटि
जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव द्वारा जनपद के रेलवे स्टेशन जौनपुर जंक्शन एवं सिटी स्टेशन तथा शाहगंज स्टेशन पर नेट्स NTES कनेक्टिविटि के लिये रेलवे को लगातार किये जा रहे पत्राचार के क्रम में अब रेलवे ने नेट्स की कनेक्टिविटि कर दिया है।
Comments
Post a Comment