आवेदन पत्र भरे जाने व शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2020—21 के वार्षिक परीक्षा हेतु स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षाओं के संस्थागत/व्यक्तिगत/भूतपूर्व परीक्षा हेतु आवेदन पत्र आनलाइन भरे जाने, शुल्क जमा करने एवं विश्वविद्यालय में जमा करने हेतु तिथि बढ़ाई गई है। उक्त जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक श्री वीएन सिंह ने बताया कि आनलाइन फार्म भरने की तिथि 21 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक, विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 01 मार्च से 05 मार्च 2021 तक, भरे गये फार्मों की सत्यापन की तिथि 06 व 07 मार्च 2021 तक निर्धारित की गई है। ऑनलाइन किये गये फार्मों को महाविद्यालय द्वारा समस्त शुल्क लागिन से ऑनलाइन विश्वविद्यालय के खाते में जमा करने की तिथि 08 मार्च से 12 मार्च 2021 तक, विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म हार्डकापी नामिनल रोल, शुल्क जमा करने की तिथि 13 मार्च से 18 मार्च 2021 तक बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने की तिथि बाद में घोषित की जायेगी।
Comments
Post a Comment