दुर्घटना में मरने वालों के घर जाकर मंत्री गिरीश चन्द यादव ने व्यक्त की शोक संवेदना, सहायता राशि भी दिया

 

जौनपुर।  थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित लहंगपुर में एन एच 56 पर बीते 08 फरवरी 21 को ट्रक तथा पिकप के बीच हुई टक्कर में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर के 06 तथा हरबसपुर के एक व्यक्ति कुल 07 लोगों की मृत्यु हो गई थी। आज राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव शोकाकुल परिवारों के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत रुपए पांच लाख की सहायता धनराशि का स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही दुःखद घटना है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ हैं, उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी तथा जो लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं उनका समुचित इलाज निःशुल्क कराया जाएगा। राज्यमंत्री द्वारा जिला अस्पताल पहुचकर दुर्घटना में घायलों का हाल चाल पुछा गया तथा चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि घायल व्यक्तियों के इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाय। राज्यमंत्री ने उप जिलाधिकारी सदर से कहा कि मृतकों के परिजनों के पास अगर आवास नहीं है तो उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाए तथा जिनका आवास मरम्मत योग्य है उन्हें मरम्मत कराने हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह, लेखपाल जलालपुर कमलेश यादव, लेखपाल हरबसपुर अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील