छात्रावास राष्ट्रीय अखंडता की छोटी इकाई का है प्रतीक : प्रो अजय
छात्रों की पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ राज कुमार
विश्वकर्मा छात्रावास के लोकार्पण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वकर्मा छात्रावास के लोकार्पण दिवस के अवसर पर छात्रावास में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय दिवेदी, चीफ वार्डेन डॉ राज कुमार, वार्डेन डॉ नितेश जायसवाल, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अन्नू त्यागी, डॉ मनीष कुमार गुप्ता, डॉ इंद्रेश गंगवार, इंद्राज तथा छात्रावास के अंत:वासियों ने छात्रावास परिसर तथा उसके बाहर सड़क के पास मैदान में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रावास राष्ट्रीय अखंडता की एक छोटी इकाई के प्रतीक है जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग और बोली भाषा के छात्र आपस में मिलकर रहते हैं। उन्होंने छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। चीफ वार्डन डॉ राज कुमार ने कहा कि छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों से कई मामलों में अलग होते हैं। छात्रावास की परंपराओं से विद्यार्थियों के व्यक्तिगत तथा अकादमिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के लिये सजग किया। छात्रावास के वार्डेन डॉ नितेश जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रावास के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें मुख्य रुप से गायन और कविता पाठ सम्मिलित रहा।
Comments
Post a Comment