देश संकट में है बिक रहा है सरकार नये उत्तर प्रदेश की बात करती है - लीलावती कुशवाहा
अयोध्या । समाजवादी पार्टी द्वारा ग्राम जनौरा के त्रिभुवन नगर कालोनी में आयोजित चौपाल में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने कहा कि आज देश संकट में है फिर भी सरकार हिंदुस्तान को नया उत्तर प्रदेश कह रहीं हैं असली बात जनता को नहीं बता रही है कि देश के सारे उद्योग धंधे बंद कर रहे हैं। जातिवाद व नफरत फैला रहे हैं नौकरी चाकरी भी बंद कर रहे हैं किसानों के खेत खलिहान को उद्योगपतियों के हाथों में थमा रहे हैं आज सड़कों पर किसान अपनी हक कि मांग कर रहा है तो बिजली पानी बन्द कर दिया गया है एवं किल कांटे गाड़ दिया गया है फिर भी धरनास्थल पर किसान डटा हुआ है सरकार का 5वां साल हैं मेट्रो से लेकर अस्पताल और सड़कों से लेकर स्टेडियम, कारखानों से लेकर मांल और हवाई अड्डे से लेकर लोकभवन तक या तो सरकार ने नाम बदला या सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्य काल में कराये गये निर्माण को दुबारा फिता काटा गया हैं। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि किसान विरोधी कानून सिर्फ किसानों के लिए नहीं बल्कि पूरे मूल्क के लिए खतरनाक है श्रीमती कुशवाहा ने सरकार पर आरोप लगाया कि जब भी भाजपा सरकार सत्ता में आई किसान के लिए कुछ भी नहीं किया आज तक गन्ने का रेट नहीं बढ़या गया ? पिछला भुगतान भी नहीं किया गया है।सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने महिलाओं, किसानों ,से पूछा कि राशन की दुकान पर चीनी मिलती थी मिट्टी का तेल मिलता था क्या वह आज महिलाओं, किसानो ,को मिल रहा है सभी लोगों ने एक स्वर से कहा कि नहीं मिल रहा है। आखिर चीनी तेल सरकार कहां भेज रही है ? चौपाल को नीधी सिंह, लक्ष्मी मौर्या अलका कुशवाहा ज्योति श्रीवास्तव भानमती यादव पुष्पा यादव अनुराधा मौर्य अर्जून मौर्य ने सम्बोधित किया।
Comments
Post a Comment