पीयू में पर्यटन प्रबंधन एवं शोध उत्कृष्टता केंद्र की हुई स्थापना
जौनपुर।उत्तर प्रदेश शासन ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पर्यटन प्रबंधन एवं शोध उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना किया है। शासन द्वारा बीकॉम ऑनर्स के समन्वयक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह को इस केंद्र का समन्वयक बनाया गया है ।कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बताया कि भारतीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अंतर्गत शोध एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एवं पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के उद्देश्य से इस केंद्र की स्थापना की गई है । केंद्र के समन्वयक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस केंद्र के तहत पूर्वांचल क्षेत्र में पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थानों और उनसे जुड़ी सामाजिक व सांस्कृतिक मान्यताओं का अध्ययन किया जाएगा । इसके साथ ही पर्यटन उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार कौशल विकास व आधारभूत सुविधाओं का अध्ययन भी इस केंद्र की प्राथमिकता रहेगी। इस केंद्र को शासन द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. मानस पांडेेेय ,प्रो बीडी शर्मा,प्रो. अविनाश पाथर्डीकर डॉ. मनोज मिश्र, प्रो.अशोक श्रीवास्तव,प्रो. अजय द्विवेदी,डॉ. प्रदीप कुमार,डॉ. रसिकेश ,डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. अमित वत्स आदि ने केंद्र की स्थापना किए जाने पर खुशी जाहिर की।
Comments
Post a Comment