महेंद्र कुमार बने पीयू के कुलसचिव, किया पदभार ग्रहण



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर महेंद्र कुमार ने  मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया है। इसके पूर्व वह सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में उपकुलसचिव के पद पर कार्यरत थे. शासन ने उन्हें प्रोन्नति प्रदान की थी जिसके पश्चात उनका स्थानातरण पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुआ है. कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के बारे में विचार विमर्श किया। 
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विविध मुद्दों पर वार्ता की। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील