प्रदेश में अपराधी खुले आम घूम रहे हैं बेकसूरों पर ज़ुल्म ढहा रही है प्रदेश सरकार - नदीम जावेद





जौनपुर। पुलिस अभिरक्षा में किशन यादव (पुजारी) की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है,हम पीड़ित परिवारों की न्याय की लड़ाई में पूरी ज़िम्मेदारी से पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ‌‌‌अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने आज जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर में कहा है। ज्ञात हो कि पुलिस अभिरक्षा में बीते दिनों किशन यादव नामक युवक की मौत हो गई थी जिसको लेकर जनपद के लोगों में आक्रोश था उक्त प्रकरण के बाद आज अपने गृह जनपद जौनपुर पहुंचे कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने चकमिर्ज़ापुर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया। पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए नदीम जावेद ने कहा कि वर्तमान कि केंद्र व प्रदेश सरकार सत्ता के नशे में चूर हो गई है ।
बेकसूरों पर लगातार ज़ुल्म पुलिसिया तंत्र के माध्यम ढहाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जौनपुर की घटना ने प्रदेश के असली पुलिसिया चरित्र को उजागर किया है पुलिस का रवैया प्रदेश के आम लोगों के साथ किस प्रकार है ये इस घटनाक्रम से स्पष्ट हो गया है उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के ऊपर कोई भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं हैं उनपर पुलिस सिर्फ शक के आधार पर ज़ुल्म ढहाती है उन्होंने कहा कि जौनपुर की घटना बेहद अफसोसजनक है इंसाफ की इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है अगर जल्द ही पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होगा,
इस मौके पर सत्यवीर सिंह, शिबली सिद्दीकी, जयमंगल यादव, संजय यादव, मनोज यादव, प्रमोद यादव, मोनू राजभर, शाहनवाज़ मंज़ूर, होज़ैफा खान, वामिक रियाज़, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार