तड़तड़ाई गोलियां: सपा नेता एवं सभासद जमीन के कारोबारी बाला यादव को गोली मार कर हत्या

 

जौनपुर। थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित सिटी स्टेशन पर आज रात्रि 8.30 बजे नगर पालिका के सभासद एवं भू माफिया तथा सपा नेता बाला यादव को हौसला बुलंद बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों सहित आस पास थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच कर छान बीन शुरू कर दिए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार आज रात्रि 8.30 बजे बाला यादव सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर खड़ा होकर अपने कुछ लोगों से बात कर रहे थे। तभी हौसला बुलंद बदमाशो ने स्टेशन पर पहुंच कर बाला यादव को लक्ष्य करके गोलियां बरसना शुरू कर दिये। गोली लगने से जख्मी बाला यादव घटना स्थल पर गिरे और वही पर उनकी मौत हो गयी है। 
बतादे कि बाला यादव जमीन के प्लाटिंग का कारोबार करते हुए तमाम विवादित जमीन औने पौने लेकर अथवा कमजोरो की जमीन आदि जबरिया हड़प लेते रहे है। दबंग एवं अपराध की दुनियां में सक्रिय बाला यादव अपने दबंगयी के बदौलत सैदनपुर वार्ड से नगर पालिका के सभासद बन गये थे ।इसके अलावा समाज वादी पार्टी की राजनीति करते रहे तथा सपा के बड़े नेताओं के सम्पर्क में थे। बाला यादव का लम्बा अपराधिक इतिहास भी है। उनके उपर हत्या जैसे कई मुकदमेभी विचाराधीन है। 
इस गोली कान्ड की घटना से जनपद में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। पुलिस अभी हत्या के कारणों के बिषय में कुछ बताने की स्थिति मे नहीं है। पुलिस अधीक्षक का कहना है जांच की जा रही है। साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दिया गया है। 
इस घटना के बाद बाला यादव के लोग एवं सपा के नेता गण भी घटना स्थल पर पहुंचे है। किसी तरह का तनाव न हो इसके लिए पुलिस सक्रिय हो गयी है। घटना के बाद पूरे जनपद की पुलिस सड़क पर निकल कर भीषण चैकिंग शुरू कर दिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,